उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज - बांके बिहारी मंदिर सेवायत

उत्तर प्रदेश में मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. उन पर जहांगीर पुर निवासी सोनू की हत्या और लूट का आरोप है. शुक्रवार को बांके बिहारी पुलिस चौकी के पास सोनू का शव मिला था.

सेवायत पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By

Published : Oct 13, 2019, 3:13 PM IST

मथुरा :हत्या और लूट के आरोप में बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. जहांगीरपुर निवासी सोनू की मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर उनके खिलाफ हत्या और लूट के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते सीओ सदर.

हत्या एवं लूट का आरोप

  • शुक्रवार को बांके बिहारी पुलिस चौकी के समीप जहांगीरपुर निवासी सोनू (32) का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था.
  • पिता मान सिंह ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई.
  • पिता ने बताया कि सोनू बांके बिहारी मंदिर सेवायत आनंद गोस्वामी और उसके पुत्र छोटू गोस्वामी की भोजनशाला में हलवाई का कार्यकर्ता था.
  • आनंद गोस्वामी और छोटू गोस्वामी ने सोनू की मजदूरी के 85 हजार रुपये उसे नहीं दिए थे.
  • पिता ने कहा कि मजदूरी के पैसे मांगने पर 9 अक्टूबर को सोनू को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी थी.
  • सीओ सदर के निर्देश पर पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें -अभिनेत्री पायल रोहतगी पर मामला दर्ज, नेहरु-इंदिरा पर की अभद्र टिप्पणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details