उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: गाय के हमले से बच्चे की मौत, मालिक पर मुकदमा दर्ज - मथुरा समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में गाय के हमले से आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने गाय के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

गाय के हमले से बच्चे की मौत.

By

Published : Nov 14, 2019, 6:10 PM IST

मथुरा: बांके बिहारी पुलिस चौकी स्थित गौतम पाड़ा के समीप संजय वल्लभ गौतम की पालतू गाय, 8 वर्षीय बच्चे के लिए काल बन गई. बताया जा रहा है कि भोलू की मां रीमा देवी संजय रेजिडेंसी गेस्ट हाउस में मजदूरी करती है.

जानकारी देते एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा.

इलाज के दौरान भोलू ने तोड़ा दम
गुरुवार को भोलू की मां रीमा पुत्र को लेकर काम पर गई थी. मां अपने काम पर लग गई और बेटा गेस्ट हाउस के मालिक की गाय को खूटें से खोला तो गाय ने भोलू पर हमला बोल दिया. इससे भोलू गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने गाय के मालिक पर दर्ज कराई FIR
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. परिजनों का आरोप है कि गाय मालिक की लापरवाही के चलते भोलू की जान चली गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
इस मामले पर एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा का कहना है कि परिजनों ने गाय के मालिक के खिलाफ तहरीर दी है. इसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-
टैंकर चालकों ने इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर रखा शव, लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details