उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट के बाद मामला दर्ज - मथुरा पुलिस

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 5 अक्टूबर को संस्कृति यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस पर कॉलेज प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए एक छात्रा के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में थाना छाता में छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

मथुरा में मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट.

By

Published : Oct 11, 2019, 12:21 PM IST

मथुरा: 5 अक्टूबर को संस्कृति यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन के सामने प्रदर्शन कर प्रार्थना पत्र दिया था. इस पर कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए एक छात्रा के साथ मारपीट भी कर दी थी. इसको लेकर थाना छाता में छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन.


क्या है पूरा मामला

छाता कोतवाली के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर स्थित संस्कृति यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की छात्रा अनामिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 अक्टूबर को अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र दिया था. जवाब में यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सभी समस्याएं दूर करने का विश्वास भी दिलाया, लेकिन छात्रा का आरोप था कि छात्रा को ओएसडी मीनाक्षी शर्मा ने बुलाया. जैसे ही छात्रा मीनाक्षी शर्मा के दफ्तर में पहुंची तभी वहां पर कॉलेज स्टाफ विजय सक्सेना और दिलीप कुमार पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने छात्रा को देखते ही गाली-गलौज और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें-मथुरा: शिक्षकों ने निकाला मशाल जूलुस, किया सरकार का विरोध

छात्रा ने खुद को बचाने के लिए भागने का प्रयास किया तो दिलीप कुमार और विजय सक्सेना ने उसके साथ मारपीट की थी. जब छात्रा के साथियों को पता चला तब उन्होंने संस्कृति विद्यालय के मेन गेट पर अपनी साथी छात्रा के साथ मारपीट का विरोध करते हुए न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था.


यही नहीं छात्रों ने यह भी बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा उनके पिता को फोन करके धमकाया जाता है और उनके भविष्य को खराब करने की बात कही जाती है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन ने बताया कि थाना छाता कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details