मथुरा :बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक अप्रैल को छाता तहसील के आझई खुर्द गांव में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी समर्थकों ने प्राइमरी स्कूल बंद कराकर बार बालाओं से अश्लील डांस कराया था, जिसकी खबर मीडिया में आने के बाद जिलाधिकारी हरकत में आए और जांच में दोषी मानते हुए हेमा मालिनी सहित तीन लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी पर FIR दर्ज - code of conduct violation
मथुरा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी, पदम सिंह और पंकज सिंह पर वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
![आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी पर FIR दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2909598-thumbnail-3x2-v.jpg)
दरअसल, एक अप्रैल को छाता तहसील के आझई खुर्द गांव में बीजेपी समर्थक पदम सिंह ने एक चुनावी सभा रखी थी. यह चुनावी सभा प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टी करा कर गांव में रखी गई थी और भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं को बुलाकर अश्लील डांस कराया गया. कुछ ही समय बाद बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने स्कूल में जाकर चुनावी सभा को संबोधित किया. खबर मीडिया में आने के बाद अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच कराई गई.
चुनाव प्रभारी अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी, पदम सिंह और पंकज सिंह पर वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.