उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी पर FIR दर्ज - code of conduct violation

मथुरा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी, पदम सिंह और पंकज सिंह पर वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

हेमा मालिनी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 5, 2019, 3:24 PM IST

मथुरा :बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक अप्रैल को छाता तहसील के आझई खुर्द गांव में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी समर्थकों ने प्राइमरी स्कूल बंद कराकर बार बालाओं से अश्लील डांस कराया था, जिसकी खबर मीडिया में आने के बाद जिलाधिकारी हरकत में आए और जांच में दोषी मानते हुए हेमा मालिनी सहित तीन लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

बीेजपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, देखें वीडियो

दरअसल, एक अप्रैल को छाता तहसील के आझई खुर्द गांव में बीजेपी समर्थक पदम सिंह ने एक चुनावी सभा रखी थी. यह चुनावी सभा प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टी करा कर गांव में रखी गई थी और भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं को बुलाकर अश्लील डांस कराया गया. कुछ ही समय बाद बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने स्कूल में जाकर चुनावी सभा को संबोधित किया. खबर मीडिया में आने के बाद अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच कराई गई.

चुनाव प्रभारी अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी, पदम सिंह और पंकज सिंह पर वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details