उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः कोरोना मरीज की अंत्येष्टि में हुए शामिल, 75 लोगों पर FIR - कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार

यूपी के मथुरा जिले में कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार में बिना अनुमति शामिल होने पर 45 नामजद सहित 75 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पकड़े गए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

एंबुलेंस (फाइल फोटो)
एंबुलेंस (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 9, 2020, 6:28 PM IST

मथुराः राया थाना क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित मरीज की अंत्येष्टि में बिना प्रशासन की अनुमति के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए 45 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं जो लोग अंत्येष्टि में शामिल हुए थे सभी को क्वारंटाइन कर दिया है. सख्त हिदायत दी गई है कि क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करें ऐसा नहीं करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एंबुलेंस (फाइल फोटो)

दरअसल, एक युवक को पीलिया था और किडनी में शिकायत थी. उसका उपचार फरीदाबाद में चल रहा था. उपचार के दौरान 6 जून को युवक की मौत हो गई. युवक के परिजन युवक के शव को राया में लेकर आए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं जब अगले दिन युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो हड़कंप मच गया. प्रशासन द्वारा बिना अनुमति के अंत्येष्टि में शामिल हुए 75 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

सूत्रों से पता चला है कि कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि में काफी लोग बिना प्रशासन की अनुमति के शामिल हुए थे. इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए 45 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ में FIR दर्ज की गई है. काफी ऐसे लोग रहे हैं जो मृतक के संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है और इन लोगों पर नजर रखी जा रही है.
-जग प्रवेश, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details