फिल्म के प्रमोशन के लिए मथुरा पहुंचे तुषार और सीरत कपूर मंच पर थिरके - actress Seerat Kapoor
मथुरा के एक निजी कॉलेज में 9 दिसंबर को रिलीज होने फिल्म मारीज का प्रमोशन करने अभिनेता तुषार कपूर और अभिनेत्री सीरत कपूर पहुंची. इस दौरान विद्यार्थियों के डिमांड पर डांस भी किया.
मथुरा: फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और अभिनेत्री सीरत कपूर बुधवार को कान्हा की नगरी पहुंचे. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित एक निजी कॉलेज के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां तुषार कपूर और सीरत कपूर की एक झलक पाने के लिए छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए. तुषार कपूर 9 दिसंबर को रिलीज (marich movie release date) होने वाली फिल्म मारीच के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान तुषार और सीरत संस्कृति विश्व विद्यालय की वार्षिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की डिमांड पर मंच पर थिरकते नजर आए. कॉलेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखकर दोनों ही कलाकार उत्साहित थे.