उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद को लेकर चले लाठी-ठंठे, 3 लोग हुए जख्मी - मथुरा पुलिस

वृंदावन थाना क्षेत्र के छटीकरा में मामूली कहासुनी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.

मामूली विवाद को लेकर चले लाठी-ठंठे
मामूली विवाद को लेकर चले लाठी-ठंठे

By

Published : Nov 18, 2020, 6:36 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के छटीकरा में मामूली कहासुनी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है. रास बिहारी और महेश के परिवार के बीच में कहासुनी हुई. कुछ ही देर में कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया.

क्या है पूरा मामला

गांव छटीकरा में एक ही परिवार के दो पक्षों में मामूली बात को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें एक ही पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. घायल पक्ष के लोगों ने करीब 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के सम्बंध में घायल महेश ने बताया कि सोमवार रात को दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज की थी. उसके पुत्र तुषार ने विरोध किया तो उसको पीट दिया. अगले दिन सुबह आरोपी उसके घर आ गए और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इससे पिता-पुत्र और उसकी मां सावित्री के चोट आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details