उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चली गोलियां - मथुरा की खबर

मथुरा में पुरानी रंजिश के कारण दो पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई. फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल युवक को अस्पताल ले जाती पुलिस
घायल युवक को अस्पताल ले जाती पुलिस

By

Published : Oct 29, 2020, 8:35 AM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के कैलाश नगर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, पथराव हुआ और कई राउंड फायरिंग हुई. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि 1 साल पहले एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष की युवती से कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी. पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पहले पक्ष के धर्मेंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी बेटी को दूसरे पक्ष के लोग परेशान करते थे. इसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी. बुधवार को धर्मेंद्र और उसका बेटा आकाश बाजार जा रहे थे, इस दौरान दूसरे पक्ष के दीपांशु और नागेंद्र से उनकी कहासुनी हुई. जिसके बाद दीपांशु और नांगेंद्र ने धर्मेंद्र और आकाश पर फायरिंग कर दी.

वहीं दूसरे पक्ष के नागेंद्र ने बताया कि धर्मेंद्र चौधरी, बच्चू सिंह और आकाश के साथ दो अज्ञात उनके घर आये और उनसे मारपीट करने लगे. नागेंद्र के मुताबिक घर पहुंचते ही आरोपियों ने मारपीट और फायरिंग करना शुरू कर दिया. उसने बताया कि यह लोग पिछले एक साल से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, और हमें वृंदावन से निकालना चाहते हैं. जिसके संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है.

नागेंद्र ने बताया कि धर्मेंद्र की बेटी ने 2019 में मेरे भाई से इलाहाबाद हाई कोर्ट में कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन अब लड़की अपने मायके में रह रही है. हमारा उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन यह इसी बात को लेकर रंजिश मानते हैं. यह लोग दबंग है इसलिए आए दिन हमारे साथ घटना करने की फिराक में रहते हैं.

बता दें कि कोतवाली पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के दौरान मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों का कहना है कि 1 माह पूर्व दोनों ही पक्षों के युवक और युवती द्वारा कोर्ट में प्रेम विवाह किया गया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details