मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला गढ़ में प्लाट में मिट्टी डालने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों से तहरीर लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
मथुराः खाली प्लॉट में मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे - दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले
यूपी के मथुरा में खाली प्लॉट में मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला गढ़ की है. एक खाली प्लॉट को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा था. गांव के ही रहने वाले बहादुर और शिव सिंह खाली प्लॉट में मिट्टी डाल रहे थे और बुर्जी लगा रहे थे. गांव के ही रहने वाले जयपाल और उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया.
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इसके बाद जयपाल का भाई जवाहर भी बचाव के लिए आ गया, लेकिन मामला शांत होने के बजाय और बढ़ गया. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ.