मथुरा:जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुखदेव नगर में दबंगों ने एक प्याज विक्रेता के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित मोहन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व प्याज की घटतौली को लेकर कॉलोनी के ही रहने वाले कुशल प्रिय से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद वह अपने परिजनों को साथ में लेकर मेरे घर पर आ गया और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट की गई. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक नगर से न्याय की गुहार लगाई.
मथुरा: प्याज की घटतौली को लेकर दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल - mathura news
मथुरा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुखदेव नगर में प्याज की घटतौली को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दबंगों ने एक प्याज विक्रेता पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद परेशान प्याज विक्रेता अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक नगर से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा.
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुखदेव नगर में मोहन अपने परिवार के साथ रहते हैं. कॉलोनी का ही रहने वाला कुशल प्रिय कई बार मोहन से उनका घर बेचने के लिए कह चुका है. कई दफा कहने के बाद भी जब मोहन और उसके परिवार ने घर बेचने से मना कर दिया तो इस बात को लेकर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता रहता था. कुछ दिन पहले कुशल प्रिय का मोहन के साथ प्याज को लेकर भी कहासुनी हो गई. जिसके बाद कुशल प्रिय अपने लड़कों के साथ मोहन के घर पर आ धमका और लाठी-डंडों के साथ पथराव करते हुए हमला बोल दिया. साथ ही महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की .
पीड़ित मोहन ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर 151 की कार्रवाई कर दी. दबंगों से परेशान प्याज विक्रेता अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक नगर से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा. जहां उसने बताया कि कॉलोनी का ही रहने वाला एक दबंग व्यक्ति लगातार उसके ऊपर और उसके परिवार के ऊपर अपना घर बेचने का दबाव बना रहा है और जब घर बेचने से पीड़ित परिवार ने मना कर दिया तो वह दबंग आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा कर मारपीट करने का प्रयास करता है. इसी क्रम में दबंग अपने परिजनों के साथ पीड़ित प्याज विक्रेता के घर पर आ धमका और लाठी-डंडों के साथ पथराव करते हुए प्याज विक्रेता के परिवारी जनों के साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक नगर से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा. जहां एसपी सिटी उदय शंकर सिंह में पीड़ित को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.