उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मामूली विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल - up latest news

मथुरा के राया थाना क्षेत्र में नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर सरिया और फावड़े चले, नाली को लेकर हुए इस विवाद में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर सरिया और फावड़े चले

By

Published : Jun 24, 2019, 8:11 PM IST


मथुरा : घटना राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सारस की है .जहां थाना राया क्षेत्र के गांव सारस में नाली को लेकर गांव के दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया देखते ही देखते सरिया और फावड़े चलने लगे.

विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर सरिया और फावड़े चले
  • गांव के जगदीश और मुख्त्यार के बीच नाली निकासी को लेकर विवाद था.
  • मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग 6 लोग घायल हो गए हैं.
  • घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

"दूसरे पक्ष ने सरिया और फावड़े से हमला कर दिया. जिससे मैं और उसके पिता के सर में चोट आई है. वहीं दूसरे पक्ष के भी चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है."
घायल शिवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details