मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़वाला मोहल्ला पुराना शहर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट हुई. इस हादसे में एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मथुरा: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत - mathura latest news
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट.
क्या है मामला
- 60 वर्षीय पवन अग्रवाल का पास में ही रहने वाले 68 वर्षीय ब्रज बिहारी शर्मा के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था, जो न्यायालय में भी विचाराधीन है.
- विवाद को लेकर ब्रिज बिहारी शर्मा, पवन अग्रवाल और उनके पुत्रों के पास आ गए और गाली गलौज करना शुरू कर दिया.
- गाली गलौज के बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई, इस मारपीट में 60 वर्षीय पवन अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
- पवन अग्रवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गए.
- पीड़ित परिवार की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई.