उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मॉनीटर की बात नहीं मानी तो साथी छात्रों को बुलाकर कर दी पिटाई

मथुरा में कुछ छात्रों ने एक अन्य छात्र को सिर्फ इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसने क्लास में मॉनीटर की बात नहीं मानी. इस पर मॉनीटर ने अपने दोस्तों को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी.

etv bharat
छात्रों को बुलाकर कर दी छात्र पिटाई

By

Published : Sep 9, 2022, 9:08 PM IST

मथुरा: जनपद के मांट थाना क्षेत्र (Mant police station area) के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के एक गुट ने स्कूल के ही एक छात्र को केवल इसलिए बेरहमी से पीटा कि उसने अपनी क्लास के मॉनीटर की बात नहीं मानी. नाराज मॉनीटर ने अपने साथियों के सहयोग से स्कूल की छुट्टी होते ही छात्र की बेरहमी से पिटाई करा दी, जिसके बाद पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा और तहरीर देकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, जब पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया तो आरोपी छात्र के परिजनों द्वारा पीड़ित छात्र के परिजनों से भविष्य में ऐसी गलती ना होने का आश्वासन देते हुए माफी मांगी, जिस पर पीड़ित छात्र के परिजनों ने मामला शांत किया और मामले में राजीनामा हो गया.

दरअसल, बुधवार को जनपद मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित श्री बृज आदर्श कन्या इंटर कॉलेज (Shree Brij Adarsh ​​Kanya Inter College) में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्र ने अपनी कक्षा के मॉनीटर की किसी बात को अनसुना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों छात्रों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद नाराज हुए छात्र ने स्कूल की छुट्टी होते ही अपनी कक्षा से बड़ी कक्षा के साथी छात्रों को बुला लिया और जिस समय पीड़ित छात्र अपने घर के लिए जा रहा था.

यह भी पढ़ें- मथुरा में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी ने अफसरों के साथ की बैठक, सपा ने उठाया ये सवाल

इसी दौरान छात्रों ने मिलकर जावरा तिराहे पर पीड़ित छात्र की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. पीड़ित ने जब पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजन छात्र को थाने लेकर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जानकारी लेना शुरू किया और वार्ता की. इसी दौरान आरोपी छात्र के परिजनों ने भविष्य में ऐसी गलती ना होने का आश्वासन देते हुए पीड़ित छात्र और उसके परिजनों से माफी मांगी, जिस पर पीड़ित छात्र और उसके परिजनों ने थाने में ही मामले को रफा-दफा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details