उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरएसएस कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी में मारपीट - वृंदावन में आरएसएस कार्यकर्ता को पीटा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना नदी में स्नान को लेकर आरएसएस के जिला सहप्रचारक और पुलिसकर्मियों में मारपीट हो गई. बाद में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मौके पर आरएसएस की जिलाध्यक्ष और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ तहरीर दी गई है.

मथुरा
मथुरा

By

Published : Mar 27, 2021, 3:32 PM IST

मथुराः जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे शनिवार को पुलिसकर्मी और आरएसएस कार्यकर्ता में मारपीट हो गई. विवाद यमुना में स्नान करने को लेकर हुआ. बाद में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने वृंदावन कोतवाली में जाकर हंगामा काटा. सूचना मिलने के बाद पार्टी की जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. आरएसएस के जिला सहप्रचारक मनोज कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गई. आरएसएस कार्यकर्ता आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वृंदावन यमुना नदी के किनारे मारपीट
बताया जा रहा है कि वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक देवराहा बाबा समाधि स्थल के पास यमुना नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे आरएसएस के कार्यकर्ता और जिला सहप्रचारक मनोज कुमार के स्नान को लेकर पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई. मामला बढ़ता देख आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी.

वृंदावन कोतवाली में हंगामा
दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आरएसएस के कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृंदावन कोतवाली में जमकर हंगामा काटा. पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं से घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः रेप के बाद महिला सहित 3 को उतारा था मौत के घाट, मिली फांसी की सजा

पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर
आरएसएस के जिला सहप्रचारक मनोज कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया यमुना नदी के किनारे शनिवार को स्नान करने को लेकर कुछ पुलिसकर्मियों ने आरएसएस के सह प्रचारक मनोज कुमार के साथ मारपीट कर दी. हम सभी लोगों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details