उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Holi 2023: मथुरा के मंदिरों में दिख रहा होली का रंग, ढोल नगाड़े के साथ झूमे श्रद्धालु - मथुरा के मंदिरों में दिख रहा होली का रंग

मथुरा में होली के पर्व की शुरूआत हो चुकी है. जी हां हजारों की संख्या में श्रद्धालु होली का आनंद लेने तीर्थ नगरी पहुंच रहे हैं. साथ ही होली के गीत में जमकर झूमते हुए भी नजर आ रहे हैं.

फागुन माह में शुरू होती होली महोत्सव का पर्व
फागुन माह में शुरू होती होली महोत्सव का पर्व

By

Published : Feb 26, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 6:43 PM IST

मथुरा में होली के पर्व की शुरूआत

मथुरा:जनपद में आजकल होली की धूम मची हुई है. चारों तरफ होली के हुड़दंग में श्रद्धालु होली का आनंद ले रहे हैं. शहर के द्वारकाधीश मंदिर और राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में होली को लेकर श्रद्धालु होली के गीत में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल जनपद में फागुन माह में शुरू होती होली महोत्सव का पर्व 40 दिनों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं. होली खेलने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक यहां आते हैं.

द्वारकाधीश मंदिर में होली का नजारा
मथुरा में बसंत पंचमी के दिन से होली महोत्सव की शुरुआत हो जाती है. ठाकुर जी को गुलाल लगाकर होली का शुभारंभ कर दिया जाता है. प्रतिदिन सुबह द्वारकाधीश मंदिर में ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालु होली का अद्भुत आनंद लेते हैं. पूरे मंदिर प्रांगण में गुलाल के साथ होली खेली जाती है. जी हां हर वर्ष होली खेलने के लिए दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इस मंदिर में ठाकुर जी का बाल स्वरूप की प्रतिमा यहां स्थापित है.

राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लड्डू मार होली और लट्ठमार होली 27 और 28 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ खेली जाएगी. होली को लेकर जिला प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर में श्री लाडली जी महारानी के दर्शन करने के बाद होली के रसिया गीतों पर आनंद ले रहे हैं.

लठ्ठामार होली को लेकर विशेष तैयारी
27 फरवरी को राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में नंद गांव समाज के बुजुर्ग लोग पहुंचते हैं. मंदिर पर समय समाज गायन के बाद लठ्ठामार होली खेलने के लिए आमंत्रण दिया जाता है. प्राचीन लठ्ठामार होली को लेकर मंदिर प्रांगण में बूंदी के लड्डू लुटाए जाते हैं, जिसे लड्डू मार होली भी कहते हैं. लड्डू होली को लेकर बरसाना में कई कुंटल की तादाद में लड्डू बनाए जा रहे हैं.

मथुरा में होली

27 फरवरी को बरसाना के राधा रानी मंदिर में लड्डू मार होली
28 फरवरी को बरसाना में लठ्ठमार होली
1 मार्च को नंद गांव में लठ्ठमार होली
3 मार्च को श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर परिसर में लठमार होली, शहर की द्वारकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में रंगों की होली
4मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली
7 मार्च को होलिका दहन, फालेन गांव की होली
7 मार्च को प्राचीन परंपरा चतुर्वेदी समाज का डोला
8 मार्च को देशभर में होली खेली जाएगी
9 मार्च को ब्रज के राजा दाऊजी में हुरंगा
15 मार्च को श्री रंग जी मंदिर में होली

जिला प्रशासन की तैयारी
बरसाना में विश्व प्रसिद्ध होली के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. बरसाना की रंगीली गालियां मंदिर परिसर के साथ कस्बे के प्रत्येक चौराहे पर पुलिस फोर्स के साथ पीएसी के जवान भी तैनात किए जाते हैं. लड्डू मार होली के साथ लठ्ठामार होली को लेकर हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचेंगे. जिसके चलते प्रशासन ने पूरे खास इंतजाम किए है.

बरसाना में रूट डायवर्जन
1-छाता बरसाना रोड बरसाना चौराहा छाता से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल भारी वाहनों को बरसाना चौराहा से कस्वा बरसाना की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाएगा.
2-नन्दगांव बरसाना तिराहा नन्दगांव कोसी से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल भारी वाहनो को बरसाना तिराहा से कस्वा बरसाना की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाएगा.
3-गोवर्धन बरसाना रोड नीम गांव तिराहा कस्वा गोवर्धन से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल भारी वाहनो को नीम गांव तिराहा से कस्वा बरसाना की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाएगा.
4-राणा की प्याऊ से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
5-गोवर्धन रोड नाला से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
6-राधा विहारी इण्टर कॉलेज के सहारे नाला बैरियर से बरसाना की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
7-कामा रोड से बरसाना की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रिया कुण्ड पुल के पास सुदामा चौक से पीली कोठी की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.

नंद गांव का रूट डायवर्जन
1-राणा की प्याऊ तिराहा बरसाना रोड से नन्दगांव की ओर कॉमर्शियल एवं भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
2-जिन्दल तिराहा कोसी से नन्दगांव की ओर आने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
3-कामा भरतपुर मार्ग से नन्दगांव की ओर आने वाले कॉमर्शियल एवं भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
4-छाता एनएच-19 से बरसाना होकर नन्दगांव की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.

यह भी पढ़ें-Mathura News: पत्नी के साथ मिलकर गांजे की तस्करी करते हुए तस्कर गिरफ्तार, घर में बना रखा है गुप्त तहखाना

Last Updated : Feb 26, 2023, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details