मथुरा:प्रदेश में गंगा दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (chief minister yogi adityanath) की फोटो वाली पतंगों को उड़ाकर खुशी जाहिर की. इस अवसर पर राजनेताओं की तस्वीर वाली पतंगों की मांग ज्यादा रही है. बता दें कि जिले में बनी खूबसूरत पतंगों की देश के कई प्रांतों में सप्लाई की जाती है.
मथुरा वृंदावन रोड स्थित जयसिंह पुरा इलाके में खूबसूरत पतंगों को तैयार किया जाता है. जयसिंह पुरा निवासी स्वर्गीय रियाज अली का परिवार चार पीढ़ियों से रंग बिरंगी पतंगें बनाने का काम करता आ रहा है. प्रदेश में गंगा दशहरा, दिल्ली में 15 अगस्त और लखनऊ में मकर संक्रांति के मौके पर रंगबिरंगी पतंग आसमान में उड़ाई जाती हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में दो दिन 9 और 10 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा. इस मौके पर भी लोग खूब पतंग उड़ाते हैं.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी जेल में नींबू घोटाला, अधीक्षक समेत चार जेल कर्मचारी सस्पेंड