मथुराः वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (famous banke bihari temple) में क्षमता से अधिक श्रद्धालु होने की वजह से मंदिर परिसर में एक महिला गिरकर बेहोश हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा गार्ड द्वारा महिला को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला श्रद्धालु मुजफ्फरनगर से बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंची थी.
बांके बिहारी मंदिर में बंपर भीड़ के कारण बेहोश हुई मुजफ्फरनगर की महिला - मथुरा की खबरें
वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (famous banke bihari temple) में भीड़ के दबाव बीच एक महिला श्रद्धालु बेहोश हो गई. जहां इलाज के लिए महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शरद पूर्णिमा से पूर्व श्रद्धालुओं की संख्या मंदिर परिसर में लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को मुजफ्फरनगर से दर्शन करने पहुंची महिला श्रद्धालु लक्ष्मी देवी (60) मंदिर परिसर में अचानक गिरकर बेहोश हो गई. आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु हो जाने की वजह से मंदिर परिसर में सफोकेशन होने लगा. जिसके चलते महिला अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी.
श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी
वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. तीज त्यौहार पर श्रद्धालु देश के अनेक कोने से दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर व्यवस्थाएं तो करते हैं. लेकिन व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं हो पाने के कारण ऐसी घटना घट जाती है.
जन्माष्टमी के मंगला आरती पर हुआ था हादसा
बता दें कि 2 माह पूर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती का आयोजन किया जाता है. जहां मध्य रात्रि को मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु आ आने की वजह से मंदिर परिसर में सफोकेशन हो गया. जिसके कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इस मामले में कई घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी और नितिन गडकरी दोनों ने माना कोविड से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में मरते हैं लोग
यह भी पढ़ें-बंधन बैंक कर्मी से को लूटने वाला गिरफ्तार, गन्ने के खेत में छिपाया था पैसा