मथुरा:कोरोना वायरस की दहशत कान्हा की नगरी मथुरा में भी देखने को मिल रही है. जहां अस्पतालों में डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों द्वारा फेस मास्क लगाकर कार्य किए जा रहे हैं, वहीं अन्य लोग भी फेस मास्क लगाकर ही अपने रोजमर्रा के कार्य कर रहे हैं. जिला अस्पताल में भी इसको देखते हुए आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिजीशियन और स्टाफ नर्सेज को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
मथुरा में कोरोना वायरस की दहशत. कोरोना वायरस की दहशत जहां पूरी दुनिया में फैली हुई है वहीं कान्हा की नगरी मथुरा में भी कोरोनावायरस की दहशत देखने को मिल रही है. हर तरफ लोग फेस मास्क लगाकर घूमते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं अस्पतालों में भी अब डॉक्टर और स्टाफ कर्मचारी फेस मास्क लगाकर ही कार्य कर रहे हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि किसी प्रकार के सस्पेक्टेड केस आते हैं ,उसकी पूरी तैयारियां हैं. विशेष रूप से इसमें चाइना, इटली ,जापान ,कोरिया और इजरायल तथा जहां पर यह केस ज्यादा मिल रहे हैं उन देशों से कोई भी पर्यटक यह आता है ,और जिस होटल में रुकता है वहां से सूचना मिल जाती है. पहले तो उनकी स्क्रीनिंग एयरपोर्ट पर ही हो जाती है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: लट्ठमार होली पर कलाकारों ने जमकर बिखेरे रंग
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में इस समय पांच लोग यहां पर 3 तारीख को आए हुए थे ,और यह पांचों लोग इटली से है. इन पांचों की स्क्रीनिंग कर ली गई है ,और इन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है, और यह हमें होटल से ही मैसेज मिल जाता है ,कि यह लोग बाहर से आए हुए हैं ,आप ही इन्हों चेक कर लीजिए और मथुरा डिस्ट्रिक्ट के आठ लोग बाहर जो कोरोना प्रभावित देश हैं उनमें घूमने गए थे ,जिनमें से पांच जो व्यक्ति हैं उन्हें 28 दिन पूरे हो गए हैं वह नॉर्मल है.