मथुरा:गृहक्लेश के चलते घर छोड़कर गए युवक का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका. बेटे की तलाश में भटक रहे पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मथुरा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी रामबाबू अग्रवाल के अनुसार उनका बेटा विकास अग्रवाल (40) 17 अक्टूबर को करीब 11 बजे घर से बिना बताए कहीं निकल गया. पिता ने जब दुकान में रखा गल्ला खोलकर देखा, तो बेटे का मोबाइल फोन और एक लेटर मिला. लेटर में लिखा था कि पत्नी से झगड़ा होने के कारण परेशान होकर जा रहा हूं.
मथुरा: बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता - वृंदावन थाना
यूपी के मथुरा में दो दिन से लापता युवक का अभी कोई सुराग नहीं लग सका है. बेटे की तलाश में भटक रहे पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है. युवक का मोबाइल और एक नोट मिला है. लेटर में युवक ने लिखा है कि पत्नी से झगड़ा होने के कारण परेशान होकर जा रहा हूं. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.
मथुरा गेट पुलिस चौकी इलाके में सीएफसी चौराहे के पास रहने वाला विकास अग्रवाल दो दिन पहले घर पर बिना बताए अचानक लापता हो गया. जब पिता रामबाबू अग्रवाल ने विकास की खोजबीन की तो कुछ पता नहीं चला. थक हारकर पीड़ित पिता जब अपनी दुकान पर गया और उसने गल्ला खोलकर देखा तो उसमें विकास का मोबाइल और एक नोट मिला. उस पर लिखा हुआ था कि वह अपनी पत्नी से लगातार हो रहे झगड़े के कारण घर छोड़कर जा रहा है. इसके बाद पिता ने वृंदावन थाने में तहरीर देकर बेटे की खोजबीन की पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर लेकर गुमशुदगी दर्ज कर विकास अग्रवाल की तलाश शुरू कर दी है.
युवक ने बरामद नोट में पत्नी से चल रहे झगड़े के साथ ससुरालियों द्वारा बनाए जा रहे दबाव का भी जिक्र किया है. इन्हीं कारणों के चलते युवक घर छोड़कर लापता हो गया है. वहीं पीड़ित पिता का कहना है कि दबाव के चलते बेटा घर छोड़कर चला गया है. उसका अभी कोई सुराग नहीं लगा है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.