उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने कमरे में बंद कर तीन बेटियों की हत्या का किया प्रयास, दादा की सतर्कता से बची जान - बेटियों की हत्या की कोशिश मथुरा

मथुरा में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को कमरे में बंद कर धारदार हथियार से उनकी हत्या करने का प्रयास किया. दादा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शिकायत पर गिरफ्तार
शिकायत पर गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2022, 5:53 PM IST

मथुरा:जनपद के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नगला सीरिया में एक पिता अपनी ही तीन बेटियों को कमरे में बंद कर धारदार हथियार से उनकी हत्या करने का प्रयास किया. इस पर बेटियों के दादा ने पुलिस को फोन पर शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर तीनों बेटियों को बचा लिया. दादा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

पिता ने किया बेटियों की हत्या का प्रयास

नगला सीरिया गांव के बृजमोहन सारस्वत ने अपने बेटे श्रीकृष्ण द्वारा अपनी तीन बेटियों को कमरे में बंद कर हत्या करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ब्रजमोहन ने बताया कि मंगलवार को आसपास के लोगों ने बताया कि उनके बेटे श्रीकृष्ण ने अपनी तीनों बेटियों को कमरे में बंद कर लिया है और धारदार हथियार से उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहा है. आनन-फानन में उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवा कर श्रीकृष्ण से धारदार हथियार बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद में मिला वृद्ध व्यापारी का लहूलुहान शव, हत्या की गुत्थी उलझी

ब्रजमोहन का आरोप है कि उनका बेटा श्रीकृष्ण आवारा किस्म का है और कोई काम नहीं करता है. वह अपनी गलत आदतों को पूरा करने के लिए आए दिन मुझसे जबरन दबाव बनाकर पैसे मांगता है. पैसे न देने पर वह घर में लड़ाई-झगड़ा करता है. कुछ दिन पहले श्रीकृष्ण ने अपनी पत्नी को मारपीट कर भगा दिया है. अब उसने दोबारा उससे पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने नहीं दिए. इस पर वह अपनी बेटियों को कमरे में बंद कर धारदार हथियार से की हत्या करने के लिए तैयार हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details