मथुरा:जनपद के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नगला सीरिया में एक पिता अपनी ही तीन बेटियों को कमरे में बंद कर धारदार हथियार से उनकी हत्या करने का प्रयास किया. इस पर बेटियों के दादा ने पुलिस को फोन पर शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर तीनों बेटियों को बचा लिया. दादा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
नगला सीरिया गांव के बृजमोहन सारस्वत ने अपने बेटे श्रीकृष्ण द्वारा अपनी तीन बेटियों को कमरे में बंद कर हत्या करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ब्रजमोहन ने बताया कि मंगलवार को आसपास के लोगों ने बताया कि उनके बेटे श्रीकृष्ण ने अपनी तीनों बेटियों को कमरे में बंद कर लिया है और धारदार हथियार से उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहा है. आनन-फानन में उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवा कर श्रीकृष्ण से धारदार हथियार बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया.