मथुरा:जनपद के राया थाना क्षेत्र (Raya police station area) के अंतर्गत गांव बना में 4 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई 11 दिन की नवजात बच्ची और उसकी हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बच्ची के पिता को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार पिता कि क्षेत्र में चर्चा थी कि उसकी अधिक उम्र होने के बाद भी वह बच्चे पैदा कर रहा है. इसी चर्चा के चलते शर्म की वजह से पिता ने ही विषाक्त पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी और बच्ची का शव तालाब में फेंक दिया.
दरअसल जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बना गांव के रहने वाले सत्यपाल पुत्र विजय सिंह कि 4 सितंबर को 11 दिन की नवजात बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. परिजनों ने बच्ची के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं, 3 दिन बाद घर से कुछ दूरी पर 11 दिन की बच्ची का तालाब से शव बरामद हुआ था, मामले की जांच के दौरान पुलिस को शक होने पर बच्ची के पिता को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था.