मथुरा : जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव झरौठा में ससुर द्वारा पत्नी को ससुराल ना भेजे जाने से नाराज दामाद ने अपने 5 वर्षीय मासूम साले की पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी. ससुरालवालों ने थाने में जाकर घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-रेलवे के इंडोर अस्पताल में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की किलल्त
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, आगरा के थाना जगदीशपुरा सेक्टर-6 आवास विकास बोदला निवासी 22 वर्षीय विष्णु पुत्र मानिकचंद शनिवार रात्रि अपनी ससुराल बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव झरौठा में अपनी पत्नी को लेने के लिए गया था. लेकिन अधिक रात होने के चलते विष्णु के ससुर ने अपनी पुत्री को भेजने से मना कर दिया. इससे नाराज होकर विष्णु अपने 5 वर्षीय साले भिखारी को लेकर खेतों की तरफ चला गया.
कुछ घंटों बाद जब वह वापस लौटा तो उसके साथ साला नहीं था. जब ससुरालवालों ने विष्णु से पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया. इस पर परिजन बच्चे को खोजने के लिए निकल पड़े. कुछ दूरी पर ही खेतों में बच्चे का रक्तरंजित शव मिला. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने थाना बलदेव में जाकर पुलिस से शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जांच की जा रही है.