मथुराः कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर कॉलोनी के रहने वाले संत कुमार ने विगत 17 जून को अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते क्षुब्ध होकर संत कुमार ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने संत कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कर घटना की जांच में जुट गई है.
17 जून को लापता हुई थी बेटी
दरअसल, संत कुमार की नाबालिग पुत्री विगत 17 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूशन जाते समय अचानक से गायब हो गई थी. इसके बाद शक के आधार पर संत कुमार ने दो पड़ोसी युवकों पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत करते हुए तहरीर दी थी. शिकायत में संत कुमार का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले दो युवक उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए हैं.