उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लापता बेटी के न मिलने पर पिता ने की आत्महत्या - mathura latest news

यूपी के मथुरा जिले में एक पिता ने लापता बेटी के न मिलने पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक की बेटी बीते 17 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. वहीं पुलिस ने पिता की मौत के बाद बेटी को बरामद कर लिया है.

father committed suicide
लापता बेटी के न मिलने पर पिता ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 23, 2020, 12:34 PM IST

मथुराः कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर कॉलोनी के रहने वाले संत कुमार ने विगत 17 जून को अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते क्षुब्ध होकर संत कुमार ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने संत कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कर घटना की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते मृतक के भाई.

17 जून को लापता हुई थी बेटी
दरअसल, संत कुमार की नाबालिग पुत्री विगत 17 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूशन जाते समय अचानक से गायब हो गई थी. इसके बाद शक के आधार पर संत कुमार ने दो पड़ोसी युवकों पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत करते हुए तहरीर दी थी. शिकायत में संत कुमार का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले दो युवक उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या

इसके बाद पुलिस द्वारा 19 जून को मामला दर्ज कर लिया गया था और घटना की जांच की जा रही थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुत्री के न मिलने पर क्षुब्ध होकर संत कुमार ने विषाक्त का सेवन कर लिया और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

पिता की मृत्यु के बाद बरामद हुई बेटी
वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संत कुमार की मौत के बाद नाबालिग पुत्री को बरामद कर लिया है. वहीं मृतक ने जिन युवकों पर आरोप लगाया था, युवती को उन्हीं युवक के साथ बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details