मथुरा:जनपद में एक तेज रफ्तार ऑटो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, हादसे में मौके पर ही पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक रिश्तेदार सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों शादी समारोह में अजय नगर जा रहे थे.
मथुरा: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत - father and son died in mathura
यूपी के मथुरा में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, वहीं एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर का रहने वाला 50 वर्षीय बनिया अपने 32 वर्षीय पुत्र सेठी और 25 वर्षीय रिश्तेदार सोनू के साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहा था. मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों गोपालपुर गांव के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया.
आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं घायल को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया है.