मथुरा:जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेंटी गांव के पास एक हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई. दोनों दवा लेने जा रहे थे, उसी वक्त ओवरलोड ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इसके चलते घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की जांच की.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बाजना के रहने वाले दिनेश (36) पुत्री लकी (17) के साथ बाइक से बाजना से वृंदावन दवा लेने जा रहे थे. जैसे ही दोनों सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेंटी गांव के नजदीक पहुंचे, तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया.
घटना को देखते ही आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. वहीं, इस दौरान मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ओवरलोड ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया.
परिजनों ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड ट्रैक्टर आसानी से फर्राटे भरते हुए देखे जा सकते हैं. अक्सर इन ट्रैक्टरों के ऊपर नाबालिग युवक होते हैं, जो इन्हें चला रहे होते हैं. इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है. पहले भी कई सड़क हादसे ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही के चलते हो चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पूर्व में अगर ओवरलोड वाहनों के ऊपर कार्रवाई हुई होती तो शायद पिता-पुत्री जिंदा होते. फिलहाल पुलिस को तहरीर दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत - मथुरा
यूपी के मथुरा में एक हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. घटना सुरीर थाना क्षेत्र में हुई. दोनों दवा लेने जा रहे थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत.