मथुराःजिले के गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडिंग में 2 दिन हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की कमर टूट गई. फसलें जलमग्न हो गईं. वहीं किसानों का आरोप है कि नहर, तालाब आदि हर वर्ष बारिश में ओवरफ्लो हो जाते हैं.
किसान परेशानः फसलों में पानी, आंखों में आंसू - वृंदावन की खबर
उत्तर प्रदेश के गोवर्धन क्षेत्र में किसान हर वर्ष तालाब व नहर ओवरफ्लो होने की शिकायत करते हैं पर अभी तक प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. इस बार दो दिन हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. इससे किसान चिंतित हैं.
खेतों तक आ जाता है पानी
किसानों का कहना है कि 3 वर्षों से नाले से पानी किसानों के खेतों तक आ जाता है. फिर ऊपर से बारिश आफत बनकर बरसती है. गांव में तकरीबन 60 बीघा खेतों में जितनी भी फसल होती है वह सब जलमग्न हो जाती है. सभी किसानों को भारी नुकसान पहुंचता है. इस संबंध में कई दफा एसडीएम गोवर्धन और क्षेत्रीय विधायक को बताया गया. इन्होंने समाधान का आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक किसी ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया. रविवार और सोमवार को हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से कई बीघा गेहूं और आलू की फसलें जलमग्न हो गईं.
ये बोले किसान
किसान यादराम, लाल सिंह और डोरी लाल ने बताया कि तकरीबन 60 बीघा फसल है, जिसमें गेहूं और आलू की खेती की गई है. रविवार और सोमवार को हुई बेमौसम ओलावृष्टि और बरसात के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गए. उनका सारा पानी खेतों में भर गया. इसके साथ ही नहर और नालों का पानी भी सीधे खेतों पर ही पहुंचता है. इसके कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है.