उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, मुआवजा न मिलने से किसानों ने किया प्रदर्शन - मथुरा में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मथुरा में ओलावृष्टि और तेज बारिश के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. मुआवजे को को किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का कहना था कि अभी तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है.

mathura farmers protest
मथुरा में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Mar 16, 2020, 9:21 PM IST

मथुरा:जनपद में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के चलते किसानों की कई बीघा फसल बर्बाद हो गई. इसी को लेकर किसानों को मुआवजा ना मिलने पर सैकड़ों किसानों ने शहर के सोंख अड्डा स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में जाकर तालाबंदी की. किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, तभी सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने किसानों को समझा- बुझाने के करीब एक घंटे बाद किसानों ने दफ्तर का ताला खोला.

मुआवजा को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन.
बता दें कि शहर के सोंख अड्डा स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस पर किसानों ने सोमवार को तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, ओलावृष्टि के चलते किसानों की कई बीघा फसल बर्बाद हो गई है. जिसका किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. किसान अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं, लेकिन किसानों को कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिल पाया है.


इसे भी पढ़ें:अतिक्रमण को लेकर हुई बैठक, डीएम ने दिए दिशा-निर्देश

पीड़ित किसान गंगाराम ने कहा ओलावृष्टि के चलते हमारी कई बीघा फसलें बर्बाद हो गई. किसान सड़कों पर पड़ा हैं. साथ ही कहा कि सरकार द्वारा मुआवजा मिलने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला अधिकारी संतोष जवाब नहीं देते आखिर जाएं तो जाएं कहां.

ABOUT THE AUTHOR

...view details