मथुरा: ओलावृष्टि से सैकड़ों किसानों की कई बीघा आलू ,सरसों और गेहूं की फसल नष्ट हो गई. ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल को लेकर किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जिलाधिकारी का घेराव कर मुआवजे की मांग की. वहीं जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने किसानों को मुआवजा दिलाने का अश्वाशन दिया.
किसानों ने जिलाधिकारी का किया घेराव खास बातें-
- बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से सैकड़ों किसानों की कई बीघा फसल बरबाद हो गई.
- सैकड़ों किसान हाथों में फसलों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे
- फसल का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी का घेराव भी किया.
- जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का अश्वाशन दिया.
किसानों की कई बीघा फसलें हुई नष्ट
नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12 दिसंबर 2019 को बेमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि से सैकड़ों किसानों की लगभग 70 से 80 प्रतिशत आलू, सरसों और गेहूं की फसल नष्ट हो गई, जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में किसान हाथों में फसलों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिलाधिकारी की गाड़ी रुकवा कर किसानों ने जिलाधिकारी का घेराव कर लिया. इस दौरान किसान मांग कर रहे थे कि उनकी नष्ट हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जाए.
फसल के अवशेष लेकर पहुंचे किसान
शनिवार दोपहर सैकड़ों की संख्या में किसान फसलों को हाथों में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां किसानों ने देखा कि जिलाधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे हैं. बीच में जिलाधिकारी की गाड़ी को रोककर किसानों ने जिलाधिकारी का घेराव किया. ओलावृष्टि और बरसात में नष्ट हुई फसल का उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे. उनकी बातों को सुनकर जिलाधिकारी ने नष्ट हुई फसल का आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा देने की बात कही है.
कृषि विभाग कर्मचारियों, राजस्व की टीमों को क्रियाशील कर नष्ट हुई फसल का आंकलन करने के लिए भेज दिया गया है. एडीएम वित्त और राजस्व संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर को नष्ट हुई फसल का आंकलन करने में लगा दिया है. नष्ट हुई फसल का उचित मुआवजा किसानों को दिया जाएगा.
-सर्वज्ञ राम मिश्र, जिलाधिकारी