उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान बोले, जुल्म कर रही है ये सरकार - मथुरा पहुंचे जयंत चौधऱी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में किसानों की महापंचायत के लिए भारी संख्या में किसान जुटे हैं. यहां पर रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के भी पहुंचेंगे. यहां पर भाकियू सदस्यों एवं किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया.

मथुरा जिले में किसानों की महापंचायत
मथुरा जिले में किसानों की महापंचायत

By

Published : Jan 30, 2021, 2:24 PM IST

मथुराःजनपद के नौहझील थाना क्षेत्र में स्थित बाजना मोरकी इंटर कॉलेज में शनिवार को किसानों की महापंचायत के लिए भारी भीड़ जुटी. यहां जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शनिवार को दोपहर तक महापंचायत में हाथरस, अलीगढ़, आगरा ,मथुरा जनपद के हजारों किसान पहुंच गए. पंचायत में रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई किसान नेता पहुंचेंगे.

मथुरा जिले में किसानों की महापंचायत
बनेगी रणनीतिभारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों की संख्या में किसान एकजुट होकर नौहझील थाना क्षेत्र के मोरकी इंटर कॉलेज मैदान परिसर पहुंचे. यहां केंद्र सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति बनाने को लेकर महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं.

सरकार के खिलाफ रोष
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है. किसानों पर जुल्म हो रहा है. किसान अब यह बर्दाश्त नहीं करेगा. बीजेपी किसान विरोधी सरकार है. नये कृषि कानून से किसानों को हानि होगी. किसान विरोधी सरकार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details