मथुराःजनपद के नौहझील थाना क्षेत्र में स्थित बाजना मोरकी इंटर कॉलेज में शनिवार को किसानों की महापंचायत के लिए भारी भीड़ जुटी. यहां जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शनिवार को दोपहर तक महापंचायत में हाथरस, अलीगढ़, आगरा ,मथुरा जनपद के हजारों किसान पहुंच गए. पंचायत में रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई किसान नेता पहुंचेंगे.
किसान बोले, जुल्म कर रही है ये सरकार - मथुरा पहुंचे जयंत चौधऱी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में किसानों की महापंचायत के लिए भारी संख्या में किसान जुटे हैं. यहां पर रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के भी पहुंचेंगे. यहां पर भाकियू सदस्यों एवं किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया.
मथुरा जिले में किसानों की महापंचायत
सरकार के खिलाफ रोष
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है. किसानों पर जुल्म हो रहा है. किसान अब यह बर्दाश्त नहीं करेगा. बीजेपी किसान विरोधी सरकार है. नये कृषि कानून से किसानों को हानि होगी. किसान विरोधी सरकार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.