उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव - farmers surrounded the collectorate office

यूपी के मथुरा में बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई है. इसके चलते राष्ट्रीय लोक दल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान जिलाधिकारी से नष्ट हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर पहुंचे थे. पुलिस बल ने किसानों को डीएम कार्यालय पहुंचने से पहले ही उनको रोक लिया. इससे गुस्साए किसानों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया.

etv bharat
ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव.

By

Published : Mar 8, 2020, 7:54 AM IST

मथुरा: राष्ट्रीय लोक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता ने किसानों की बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण नष्ट फसल के मुआवजे की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन पुलिस बल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने से पहले ही राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं और किसानों को कलेक्ट्रेट गेट पर रोक दिया. इसके चलते किसान कलेक्ट्रेट के गेट पर ही बैठ गए और बेमौसम ओलावृष्टि और बारिश से हुई नष्ट फसल के उचित मुआवजे की मांग करने लगे.

ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव.

बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं, आलू और सरसों की फसल नष्ट हो गई है. जिसके चलते राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता और नेता सैकड़ों की संख्या में किसानों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, लेकिन पुलिस बल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने से पहले ही किसानों को कलेक्ट्रेट गेट पर रोक लिया. इसके चलते गुस्साएं लोक दल के कार्यकर्ताओं और किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें-यूपी में बेमौसम बरसात, किसानों की फसल बर्बाद

इस दौरान किसानों ने बताया कि बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण गेहूं, आलू और सरसों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. किसान बर्बाद हो गया है, खाने के लिए किसान के पास कुछ नहीं बचा है. जिसके चलते किसान सरकार से मांग कर रहे हैं कि बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण नष्ट हुई फसल का सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details