मथुरा:गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत अडिंग आगरा कैनाल के अवैध कुलाबों को खोल दिया गया, जिससे खेतों में पानी भरने से किसानों की धान की फसलें नष्ट हो गईं. किसानों ने प्रशासन से जल निकासी की मांग की है.
जानकारी देते पीड़ित किसान. यह भी पढ़ें:-मथुरा: जन्माष्टमी पर विदेशी कलाकार बिखेरेंगे अपना जलवा: जलभराव से किसान परेशान
- गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में लगातार हुई बारिश और अवैध कुलाबो को खोलने के कारण किसानों के खेतों में पानी भर गया है.
- किसानों की लगभग 20 एकड़ धान की फसल नष्ट हो चुकी है.
- बारिश के पानी की निकासी न होने की वजह से किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं.
यह भी पढ़ें:-मथुरा: बच्चों को सामाजिक बुराइयों से पुलिस और शिक्षक रखेंगे दूर
- कई किसानों ने रोष प्रकट करते हुए प्रशासन से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
- किसानों ने बताया कि यह समस्या कोई नई समस्या नहीं है.
- किसान इस समस्या से कई वर्षों से जूझ रहे हैं.
- दो दिन पहले किसानों ने जलभराव की समस्या को लेकर गोवर्धन के एसडीएम से भी मुलाकात की थी.
- किसानों की शिकायत पर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें:- मथुरा: किसानों की समस्या को अनदेखा कर रहे मंत्री, आत्महत्या करने को मजबूर