मथुरा:भारतीय किसान यूनियन ने बलदेव से भाजपा विधायक के ऊपर किसानों को लेकर हर जगह बैठक न करने की टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए विगत दिनों पूर्व बलदेव ब्लॉक में एक महापंचायत की थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि विधायक पूरन प्रकाश को अल्टीमेटम दिया जाता है. अगर भाजपा विधायक पूरन प्रकाश किसानों से माफी नहीं मांगते, तो किसानों द्वारा भाजपा विधायक के घर पर घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा. जिस पर भाजपा विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, मेरे द्वारा इस प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की गई है और न ही मेरे पास किसी प्रकार का किसानों का अल्टीमेटम आया है.
भाजपा विधायक ने जानकारी दी
बलदेव से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि मुझे नहीं पता किसानों ने किस चीज को लेकर अल्टीमेटम दिया है. मेरे पास कोई अल्टीमेटम नहीं आया है. हमारी सरकार की जो योजना है, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जो कि हमारा मंत्र है वह धरातल पर पहुंचे. आखिरी छोर तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचे. जो अंत्योदय के इंतजार में बैठा है वहां तक पहुंचे, उसी के अनुरूप ही हमारी डबल इंजन की सरकार योगी जी के नेतृत्व में तेजी से काम कर रही है. विपक्षी पार्टियों का काम ही विरोध करना है. हमारा इस मामले से कोई संबंध नहीं है.