उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन ने तैनात किया अतिरिक्त पुलिस बल - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा में बीते कई दिनों से किसान अहिल्याबाई पार्क में राजा सूरजमल की प्रतिमा लगाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमनार को किसानों ने जुलूस निकाला. इस मौके पर किसानों का कहना था कि अगर तीन दिनों के अंदर प्रतिमा नहीं लगवाई जाएगी तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे.

etv bharat
किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 27, 2020, 7:47 PM IST

मथुरा:शहर के अहिल्याबाई पार्क में राजा सूरजमल की प्रतिमा लगाने को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में सैकड़ों किसानों ने सोमवार को शहर में विशाल जुलूस निकाला. उग्र हुए किसानों ने कहा है कि अगर तीन दिन के अंदर राजा सूरजमल की मूर्ति नहीं लगवाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं इस प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया.

किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन.
  • शहर के अहिल्याबाई पार्क में राजा सूरजमल की प्रतिमा लगवाने को लेकर किसान कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • सोमवार को सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर शहर में जुलूस निकालकर अपनी ताकत जिला प्रशासन को दिखाई.
  • किसानों ने शहर के डैंपियर चौराहे से लेकर सोंख अड्डा, भरतपुर गेट ,कोतवाली रोड, होलीगेट ,विकास मार्केट होते हुए डैंपियर नगर तक जुलूस निकाला.

इसे लेकर सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि किसान 2 सूत्री मांगों को लेकर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. किसान बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details