मथुरा:शहर के अहिल्याबाई पार्क में राजा सूरजमल की प्रतिमा लगाने को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में सैकड़ों किसानों ने सोमवार को शहर में विशाल जुलूस निकाला. उग्र हुए किसानों ने कहा है कि अगर तीन दिन के अंदर राजा सूरजमल की मूर्ति नहीं लगवाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं इस प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया.
- शहर के अहिल्याबाई पार्क में राजा सूरजमल की प्रतिमा लगवाने को लेकर किसान कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
- सोमवार को सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर शहर में जुलूस निकालकर अपनी ताकत जिला प्रशासन को दिखाई.
- किसानों ने शहर के डैंपियर चौराहे से लेकर सोंख अड्डा, भरतपुर गेट ,कोतवाली रोड, होलीगेट ,विकास मार्केट होते हुए डैंपियर नगर तक जुलूस निकाला.