मथुरा: युवा वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं. प्रेमी जोड़े इस दिन गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन वीक पर गुलाब का फूल प्रेमी युगल के लिए स्पेशल गिफ्ट भी माना जाता है. लेकिन गुलाब की खेती करने वाले किसान इस बार मायूसी के आंसू बहा रहे हैं. बाजार में गुलाब का उचित दाम न मिलने से किसान मायूस हैं.
किसानों ने की गुलाब की खेती
जनपद मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गोवर्धन तहसील का अडिंग गांव जहां कई किसानों ने कई बीघा गुलाब की खेती की है. वैलेंटाइन डे वीक शुरू होने के बाद भी किसानों को गुलाब का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. गुलाब की खेती करने के बाद किसान मायूस हैं. मंडी में गुलाब 50 से 60 रुपए किलो बिक रहा है. किसानों का कहना है कि वैलेंटाइन वीक शुरू होने के बाद प्रेमी जोड़े गांव देहातों में गुलाब खरीदने के लिए पहुंच जाते थे. फिलहाल कोई भी जोड़ा गुलाब खरीदने के लिए नहीं पहुंच रहा है. जिसके चलते किसानों को गुलाब की खेती की लागत भी नहीं निकल पा रही है.