उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फसल बीमा के फॉर्म जमा न होने से भड़के मथुरा के किसान - farmers angry due to not submitting crop insurance form in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा में किसानों की फसल बीमा के फॉर्म आसानी से जमा नहीं हो पा रहे हैं. इसको लेकर गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई.

farmers angry due to not submitting crop insurance form
बीमा फॉर्म जमा न होने से किसान नाराज.

By

Published : Mar 14, 2020, 2:55 PM IST

मथुरा: बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश से जनपद मथुरा के सैकड़ों किसानों की आलू, गेहूं, सरसों की फसल नष्ट हो गई है. वहीं दूसरी ओर किसानों के फसल बीमा के फॉर्म भी आसानी से जमा नहीं हो पा रहे हैं. इसको लेकर गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई. किसानों का कहना था कि तहसील और ब्लॉक कर्मचारी उनके फॉर्म जमा नहीं कर रहे हैं. एसडीएम गोवर्धन ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उनके फॉर्म जमा कराए.

बीमा फॉर्म जमा न होने से किसान नाराज.

बीमा फॉर्म जमा न होने से किसान नाराज

कुछ दिन पूर्व हुई बेमौसम ओलावृष्टि और बारिश के कारण जनपद मथुरा के किसानों की फसल नष्ट हो गई हैं, जिसके चलते किसान फसल बीमा पाने के लिए फॉर्म जमा करने के लिए पहुंचे, लेकिन किसानों के बीमा फॉर्म जमा नहीं हो पाए. जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है. सभी किसान एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक तरफ तो बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश से पहले ही हमारी कमर टूट चुकी है, वहीं दूसरी ओर बीमा फॉर्म जमा न होने से हमें और परेशानी हो रही है.

नाराज किसानों को शांत कराते हुए एसडीएम गोवर्धन ने किसानों को आश्वस्त किया कि सभी किसानों को उनका हक मिलेगा. एसडीएम गोवर्धन ने बताया कि ब्लॉक कार्यालय पर कोई कर्मचारी न होने की वजह से इसके लिए तहसील में ही बीमा कंपनी के लोगों को फॉर्म जमा करने के लिए नियुक्त किया गया है. किसान चाहे तो सीधे बीमा कंपनी के कार्यालय पर भी अपने फॉर्म जमा करा सकते हैं और जल्द ही सभी किसानों के फॉर्म जमा कर उनको उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details