मथुरा:जनपद में सर्दियां शुरू होते ही गोवर्धन क्षेत्र में चोरी की वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले के पायसा मोहल्ले में चोर किसान के ट्रैक्टर को चोरी कर फरार हो गए. पुलिस वैसे तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लाख दावे कर रही है, लेकिन चोरी की वारदातें दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा देती हैं. इन दिनों लगातार गोवर्धन क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी हो रहे हैं और पुलिस अभी तक लगाम नहीं लगा पाई है.
मथुरा जिले में नहीं थम रही ट्रैक्टर चोरी की वारदात - मथुरा समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक किसान के ट्रैक्टर चोरी होने का मामला सामने आया है. ट्रैक्टर चोरी का मामला जिले में पहले भी कई बार हो चुका है और पुलिस उन शातिर गैंग को अभी तक नहीं पकड़ पाई है.
क्षेत्राधिकारी, वरुण कुमार सिंह
किसान का ट्रैक्टर चोरी
- गोवर्धन कस्बा के सेहरा मोहल्ला में एक ट्रैक्टर चोरी की वारदात सामने आई है.
- रात करीब 2:00 बजे चोर किसान का ट्रैक्टर चोरी कर वहां से फरार हो गए.
- ट्रैक्टर चोरी की घटना की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
- जिस जगह पर यह घटना हुई है, वह स्थान पुलिस चौकी से सिर्फ 200 मीटर दूरी पर है.
- यह शातिर चोर कार में सवार होकर आए थे और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.
- रात में पुलिस के गश्त लगाने के बावजूद भी चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
- सीओ वरुण कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा तहरीर आने पर दर्ज किया जाएगा.
- उनका कहना है कि यह कोई गैंग है, जो इस घटना को अंजाम दे रहा है.
- इससे पहले भी जिले में ट्रैक्टरों की चोरी की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं.
इसे भी पढे़ं:- मथुरा: 7 मौत के बाद भी नहीं रुक रही ऑटो ड्राइवरों की लापरवाही