मथुराः जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मामला हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीवी के नजदीक हाईवे का है, जहां ट्रक की टक्कर से किसान सतवीर सिंह शास्त्री की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मथुरा: ट्रक की टक्कर से किसान की मौत - उत्तर प्रदेश खबर
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया.
ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत
क्या है पूरा मामला
- घटना हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीवी हाईवे के पास की है.
- यहां 62 वर्षीय किसान सतवीर सिंह शास्त्री अपने निर्माणाधीन मकान का कार्य खत्म करा कर अपने घर जा रहे था.
- उसी दौरान भारत पेट्रोलियम के तेज रफ्तार ट्रक ने किसान सतवीर सिंह शास्त्री को अपनी चपेट में ले लिया.
- ट्रक की चपेट मे आने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.
- स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए किसान सतवीर सिंह शास्त्री को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस ने ट्रक और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.