मथुरा:छाता कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया, जब आकाशीय बिजली गिरने से फसलों की रखवाली करने के लिए गए एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा किसान झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए शुक्रवार रात दोनों किसान अपने खेतों पर गए थे, लेकिन शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हो गया.
शनिवार सुबह लगभग 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 55 वर्षीय अधेड किसान की मौत हो गई. वहीं, घटना में दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक किसान के बेटे कृष्णा के अनुसार रात को आवारा पशुओं से फसल के रख-रखाब के लिए उसके पिता लीलाधर और उन्हीं के मोहल्ले का रहने वाला लक्ष्मी नारायण निवासी सिंगू थोक छाता खेत गए थे.
सुबह करीब 5 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने की वजह से उसके पिता लीलाधर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा किसान लक्ष्मीनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे छाता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लीलाधर की मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और लोग घटनास्थल की ओर पहुंचे. घटना की सूचना पाते ही तहसीलदार विवेकशील यादव मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया.