मथुराः रिफाइनरी थाना क्षेत्र के कोयला अलीपुर गांव में तालाब में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. गुरुवार को जगनीश (42) अपने बेटे लक्ष्मण के साथ खेत में फसल देखने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में एक तालाब में पैर फिसलने के कारण जगनीश उसमें गिर गया, जिसके बाद लक्ष्मण ने काफी शोर मचाया तो शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसान को तालाब से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
मथुरा: तालाब में डूबने से किसान की मौत - mathura samachar
मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में तालाब में गिरने से एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान अपने बेटे के साथ खेत पर जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में एक तालाब में गिर गया.
तालाब में डूबने से किसान की मौत
बताया जा रहा है कि किसान के बेटे ने जब शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और प्रयास करके जगनीश को बाहर निकाला. ग्रामीण आनन-फानन में किसान को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने किसान जगनीश को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई.