उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बेमौसम बारिश से फसल हुई नष्ट, किसान की मौत - मथुरा समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है. जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रदोई गांव के एक किसान खेत में फसल देखने गया, जिसकी फसलें बारिश के कारण नष्ट हो गईं थी. इसको देखकर किसान खेत पर ही किसान की मौत हो गई.

etv bharat
फसल नष्ट होने से सदमे में मौत

By

Published : Mar 7, 2020, 10:27 PM IST

मथुरा:बेमौसम ओलावृष्टि और बरसात किसानों के लिए आफत बनी है. इसके चलते किसानों की गेहूं, सरसों, आलू की फसलें नष्ट हो गई है. किसान इसके चलते खासे परेशान हैं. ताजा मामला बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रदोई गांव का है, जहां जैसे ही किसान ने अपनी 40 बीघा गेहूं की फसल को बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बरसात के कारण नष्ट पाया और उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते परिजन.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार मथुरा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बेमौसम ओलावृष्टि और बरसात हो रही है. जिसके चलते किसानों की आलू, गेहूं, सरसों की फसलें नष्ट हो गई हैं. इस कारण से किसानों के सामने एक बड़ा संकट पैदा हो गया है. वहीं कुछ किसान फसलों के नष्ट होने से इतना दुखी हो गए हैं कि वह सोच नहीं पा रहे कि आगे किस तरह से अपना घर चला पाएंगे.

ताजा मामला बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रदोई गांव का है, जहां 35 वर्षीय खजान सिंह की 40 बीघा गेहूं की फसल थी, जो कि बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बरसात के कारण नष्ट हो गई. खजान सिंह शनिवार की सुबह अपने खेत पर नष्ट हुई फसल को देखने के लिए गए तो, उन्हें सदमा लग गया. जिसके चलते खेत पर ही खजान सिंह की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, बेहाल हुए किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details