मथुरा: जिले में झमाझम बारिश ने जहां एक ओर लोगों को तपती गर्मी और उमस से राहत प्रदान की है तो वहीं दूसरी ओर कई जगह यह राहत की बारिश आफत बनकर बरसी. ऐसा ही एक मामला जनपद के नौहझील के गांव मकरंद गढ़ी में देखने को मिला. यहां खेत पर काम कर रहे एक किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने (lightning strike) से किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी लगते ही परिजनों ने आनन-फानन में किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जिले के नौहझील के गांव मकरंद गढ़ी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय नेत्रपाल अपने खेतों पर काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक से उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और वह घायल हो गया. खेतों पर काम कर रहे अन्य लोगों ने जैसे ही देखा घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए नेत्रपाल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों द्वारा नेत्रपाल को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जिस समय नेत्रपाल अकेले ही खेत में काम कर रहा था उसके साथ और कोई नहीं था. हालांकि इससे पहले भी प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने का मामला सामने आ चुका है. ऐसे मौसम में मौसम विभाग भी बिजली गिरने की संभावना को लेकर समय समय पर चेतावनी जारी करता रहता है.
इसे भी पढ़ें-आसमान से मौत बनकर मां-बेटी पर गिरी आकाशीय बिजली, किशोरी की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे किसान की मौत - farmer died after lightning strike
मथुरा जिले के नौहझील के गांव मकरंद गढ़ी में खेत पर काम कर रहे एक किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने(lightning strike) से किसान की मौत हो गई. परिजनों ने घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरना(lightning strike) आम बात है जिसे लेकर समय समय पर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी भी दी जाती है. साथ ही लोगों को इससे बचने और मौसम खराब होने पर बाहर ना निकलने की सलाह भी दी जाती है, क्योंकि जरा सी लापरवाही से लोगों की जान चली जाती है.
जब भी मौसम खराब हो बाहर जाने से बचना चाहिए और अगर रास्ते में तेज बारिश शुरु हो गई हो या बिजली गिरने की संभावना हो तो फौरन किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे समय में किसी पेड़ के या खंभे के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए क्योंकि यहां बिजली गिरने की संभावना ज्यादा रहती है. मोबाइल या अन्य किसी गैजेट का स्तेमाल नहीं करना चाहिए.
मौसम विभाग के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति पर बिजली गिर गई है तो उसे छूने से डरे नहीं क्योंकि मानव शरीर बिजली संग्रह नहीं करता. बिजली गिरने के बाद व्यक्ति की मौत हार्टअटैक से होती है इसीलिए घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार दें. घायल व्यक्ति की सांस चेक करते रहें उसे सांस ना आने पर मुंह से सांस दें. जितनी जल्दी हो सके तुरंत अस्पताल ले जाएं.