मथुरा: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के वृंदावन में रविवार को दो कार्यक्रम निरस्त हो जाने से उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई है. उपमुख्यमंत्री का वृंदावन में पहला कार्यक्रम 11 बजकर 45 मिनट पर बांके बिहारी जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना का था,जो रमणरेती में संतों के साथ होली खेलने में हुई देरी के कारण निरस्त करना पड़ा. वहीं दूसरा कार्यक्रम पानी गांव में 2 बजकर 30 मिनट पर गौ तीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला के शुभारंभ का था जो अचानक लागू हुई आचार संहिता की वजह से निरस्त करना पड़ा.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन द्वारा सुबह से ही व्यवस्था की गई थी. एक तरफ जहां बांके बिहारी मंदिर पर सुबह से ही पुलिसकर्मियों को तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, वहीं दूसरी ओर गौ तीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला पर भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.