उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृंदावन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम रद्द, प्रशंसको में छाई मायूसी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के वृंदावन में  रविवार को दो कार्यक्रम निरस्त हो जाने से उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई है. दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन द्वारा सुबह से ही व्यवस्था की गई थी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम रद्द होने ने प्रशंसकों में छाई निराशा

By

Published : Mar 10, 2019, 11:53 PM IST

मथुरा: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के वृंदावन में रविवार को दो कार्यक्रम निरस्त हो जाने से उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई है. उपमुख्यमंत्री का वृंदावन में पहला कार्यक्रम 11 बजकर 45 मिनट पर बांके बिहारी जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना का था,जो रमणरेती में संतों के साथ होली खेलने में हुई देरी के कारण निरस्त करना पड़ा. वहीं दूसरा कार्यक्रम पानी गांव में 2 बजकर 30 मिनट पर गौ तीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला के शुभारंभ का था जो अचानक लागू हुई आचार संहिता की वजह से निरस्त करना पड़ा.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम रद्द होने ने प्रशंसकों में छाई निराशा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन द्वारा सुबह से ही व्यवस्था की गई थी. एक तरफ जहां बांके बिहारी मंदिर पर सुबह से ही पुलिसकर्मियों को तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, वहीं दूसरी ओर गौ तीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला पर भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गोकुल महावन रमणरेती में गुरु शरणानंद जी महाराज के यहां होली उत्सव में शामिल होने आए थे. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर आम लोगों के साथ पुलिसकर्मियों को भी काफी इंतजार करना पड़ा.

प्रशासनिक अफसरों के साथ आम लोग भी उपमुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी जुटाते रहे लेकिन जब बांके बिहारी मंदिर के पट बंद होने लगे तब आखिर पुलिस के जवान और उनके प्रशंसक वापस जाने लगे. यही हालात पानी गांव के समीप गोतीर्थ तपोवन गौशाला के शुभारंभ अवसर पर देखे गए. डिप्टी सीएम का कार्यक्रम निरस्त होने के चलते काफी लोग व उनके प्रशासन निराश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details