उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को एक बार फिर मिली धमकी, पत्र में लिखा- तुम्हारा आश्रम उड़ाने आए हैं

प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को एक बार फिर धमकी मिली है. उन्होंने थाने में तहरीर दी है. उनका कहना है कि किसी आतंकवादी संगठन ने उनको जान से मारने की धमकी दी है.

प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य
प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य

By

Published : Apr 6, 2023, 9:55 AM IST

मथुरा: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को एक बार फिर धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है. वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में कथा करने वाले प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं, पुलिस ने कथावाचक की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कथावाचक के अनुसार, किसी आतंकवादी संगठन द्वारा कथावाचक को जान से मारने की धमकी दी गई है. उनका कहना है कि वह कथावाचक हैं और वैदिक सनातन धर्म के प्रचारक भी हैं. यह चीज विधर्मीयों को रास नहीं आ रही है. इसके चलते उन्हें कई बार फोन पर धमकी मिल चुकी है. वहीं, 4 अप्रैल 2023 को एक धमकी भरा पत्र भी मिला है. कथावाचक ने पुलिस से दोषी शख्स को ढूंढकर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की प्रार्थना की है.

वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत संत कॉलोनी स्थित गौरी गोपाल धाम के रहने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा बुधवार को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति पर उनके लेटर बॉक्स में धमकी भरा पत्र भेजने का आरोप लगाया है. पत्र लिखने वाले ने लिखा है कि हम तुम्हारा आश्रम उड़ाने के लिए वृंदावन आए हैं, अगर 1 सप्ताह के अंदर एक करोड़ रुपये न दिए गए तो आज शाम को उड़ा देंगे. हम नहीं चाहते कि आश्रम में कई लोगों की मौत हो. पत्र में लिखा है कि हमारे 5 आदमी आप पर नजर बनाए हुए हैं, जो हथियारों से लैस हैं. हमें पता है कि आप कब क्या कर रहे हैं. इसलिए, जब आपके पास पैसे तैयार हो तो पंडाल पर जहां राधे लिखा है, वहां कृष्ण लिख देना. हमारे आदमी समझ जाएंगे पैसे तैयार हैं. आगे की जानकारी अगले पत्र में दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:कानपुर में अचानक रोने लगे बजरंगबली, वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details