मथुरा: बरसाने की होली विश्व प्रसिद्ध है, जिसमें देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में लोग होली में शामिल होने के लिए पहुंचते है. मंगलवार को बरसाना में स्थित प्रसिद्ध श्री लाडली राधा रानी मंदिर में लड्डू होली मनाई गई.
मथुरा: बरसाना में मची लड्डू होली की धूम, देश-विदेश के लोग हुए शामिल - श्री लाडली राधा रानी मंदिर
होली के त्योहार में चंद रोज ही बाकी रह गए हैं, जिसको लेकर जगह-जगह उत्साह देखा जा रहा है. वहीं मंगलवार को बरसाना में स्थित श्री लाडली राधा रानी मंदिर में लड्डू होली की धूम मची रही. लड्डू होली में शामिल होने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे. जहां लोगों ने जमकर लड्डू होली का आनंद लिया.
बरसाना में खेली गई लड्डू होली.
इस दौरान देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशों से भी भारी संख्या में लोग इस होली में शामिल होने के लिए श्री लाडली राधा रानी मंदिर पहुंचे. इस दौरान खुशी का इजहार करते हुए लोगों ने बताया कि इस होली में शामिल होकर अलग ही आनंद प्राप्त होता है.