उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बरसाना में मची लड्डू होली की धूम, देश-विदेश के लोग हुए शामिल

होली के त्योहार में चंद रोज ही बाकी रह गए हैं, जिसको लेकर जगह-जगह उत्साह देखा जा रहा है. वहीं मंगलवार को बरसाना में स्थित श्री लाडली राधा रानी मंदिर में लड्डू होली की धूम मची रही. लड्डू होली में शामिल होने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे. जहां लोगों ने जमकर लड्डू होली का आनंद लिया.

etv  bharat
बरसाना में खेली गई लड्डू होली.

By

Published : Mar 4, 2020, 5:30 AM IST

मथुरा: बरसाने की होली विश्व प्रसिद्ध है, जिसमें देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में लोग होली में शामिल होने के लिए पहुंचते है. मंगलवार को बरसाना में स्थित प्रसिद्ध श्री लाडली राधा रानी मंदिर में लड्डू होली मनाई गई.

इस दौरान देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशों से भी भारी संख्या में लोग इस होली में शामिल होने के लिए श्री लाडली राधा रानी मंदिर पहुंचे. इस दौरान खुशी का इजहार करते हुए लोगों ने बताया कि इस होली में शामिल होकर अलग ही आनंद प्राप्त होता है.

बरसाना में खेली गई लड्डू होली.
बरसाना में मनाई गई लड्डू होलीविश्व प्रसिद्ध बरसाना में लड्डू होली की धूम रही. बरसाना स्थित श्री लाडली राधा रानी मंदिर में मंगलवार को लड्डू होली मनाई गई. इस दौरान लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अलग-अलग शहरों से बरसाना में लड्डू होली का आनंद लेने के लिए आए है. वह प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी लड्डू होली का आनंद लेने के लिए बरसाना पहुंचे है. लोगों का कहना था कि बरसाना में लड्डू होली खेलने के बाद ऐसा आनंद प्राप्त हो रहा है, मानों जैसे अपने नंदलाल कृष्ण के साथ हम होली खेल रहे हों.इसे भी पढ़ें-मथुरा:सीएम योगी की गाड़ी के एक्सीडेंट का एसएसपी ने किया खंडन

ABOUT THE AUTHOR

...view details