मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के नया नगला के रहने वाले वृद्ध राजकुमार शर्मा न्याय के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. राजकुमार की मानें तो उनके पड़ोस में एक 70 साल पुराना मिट्टी से बना हुआ मकान है, जो धीरे-धीरे टूट कर उनके मकान पर गिर रहा है, जिसके चलते कभी भी कोई भी जनहानि हो सकती है. कई दफा कहने के बाद भी पड़ोसी द्वारा उस मकान की मरम्मत नहीं कराई जा रही है. राजकुमार और उनका परिवार इस वजह से दहशत के साए में जीने को मजबूर है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, राजकुमार शर्मा के मकान के बराबर में राजू, अशोक, विजय पुत्र गण मोहन लाल का मकान है, जो कि तकरीबन 70 साल पुराना है और मिट्टी से बना हुआ है, जिसके चलते धीरे-धीरे मकान के हिस्से टूट-टूट कर गिर रहे हैं. राजकुमार का मकान बराबर में होने के चलते उस मकान का मलबा राजकुमार के मकान पर आकर गिरता है, जिससे राजकुमार के परिवार के सदस्य कई बार बाल-बाल बचे हैं.
इस संबंध में राजकुमार ने मकान स्वामी से कई दफा शिकायत की. हर बार उनके द्वारा आश्वासन दे दिया गया कि वह मकान की मरम्मत करा लेंगे, लेकिन काफी समय हो जाने के बाद भी मकान ठीक नहीं कराया गया. तंग आकर राजकुमार ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस आने के बाद मकान स्वामी द्वारा एक बार फिर आश्वासन दे दिया गया कि वे जल्द ही अपना मकान सही करा लेंगे, लेकिन उसके बावजूद भी मकान को सही नहीं कराया गया.