मथुरा: जिले का नियति अस्पताल एक बार फिर चर्चाओं में है. आगरा के कमला नगर के रहने वाले 58 वर्षीय संजय जिंदल को उपचार के लिए नियति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां जब उनकी कोरोना की जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई. फिर भी अस्पताल प्रशासन ने संजय को कोरोना वार्ड में रखा और कोविड-19 का उपचार दिया. उनकी मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर अवैध वसूली और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और शव लेने से मना कर दिया.
परिजनों का कहना है कि संजय जिंदल (58) को सांस लेने में समस्या हो रही थी, जिसके चलते उनको 17 सितंबर को उपचार के लिए नियति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 18 सितंबर को अस्पताल में उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बावजूद अस्पताल कर्मचारियों ने संजय को कोविड वार्ड में रखा और उन्हें कोविड का उपचार दिया.