उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल हत्या मामले में FIR दर्ज - mathura news in hindi

मथुरा जिले के चर्चित सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल मौत मामले में पुलिस ने चार लोगों के नाम दर्ज कर लिए हैं. साथ ही एक अज्ञात के खिलाफ यमुनापार थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल संख्या 105 के पास कारोबारी नीरज अग्रवाल और उसके परिवार का शव कार में मिला था.

etv bharat
धीरज अग्रवाल हत्या मामला

By

Published : Jan 2, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 3:52 PM IST

मथुरा: जनपद के चर्चित सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल और उनके परिवार की मौत के मामले में पुलिस ने चार नाम दर्ज किए हैं. इसमें से एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यमुनापार थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. बुधवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल संख्या 105 के पास कार में कारोबारी नीरज अग्रवाल, पत्नी नेहा अग्रवाल और बेटी धन्या का शव मिला था. नीरज अग्रवाल के बेटे शौर्य को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़ें:-मथुरा: सर्राफा व्यापारी ने पत्नी और बेटी की हत्या के बाद की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

क्या था पूरा मामला
8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के दौरान जनपद के कारोबारी, नीरज अग्रवाल का नाम करोड़ों रुपये की हेरफेर के मामले में सुर्खियों में आया था. आयकर विभाग और पुलिस टीम के राडार पर नीरज अग्रवाल से कई बार पूछताछ की गई और नीरज के घर पर टीम ने छापामार कार्रवाई की थी. इसमें कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए.

सर्राफा करोबारी धीरज अग्रवाल हत्या मामले में परिवार ने कराया मुकदमा दर्ज.
मुकदमा दर्ज
नीरज अग्रवाल की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने बिजनेस पार्टनर मनीष चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, आशीष अरोड़ा, नीरज कुमार और एक अज्ञात के खिलाफ जमुनापार थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल की मौत के बाद परिजनों ने चार नाम और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को कई साक्ष्य मौके से मिले हैं. इस पूरे मामले पर तीन टीमें लगा दी गई हैं. कुछ साक्ष्य आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन पूरे मामले का जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा.
-अशोक कुमार मीणा,एसपी सिटी

Last Updated : Jan 2, 2020, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details