मथुराः ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा घाट पर रविवार को यमुना स्नान के दौरान एक युवक डूब गया था. डूबे युवक का 24 घंटे बाद भी सुराग न लगने और पुलिस की अनदेखी से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को जमकर हंगामा काटा. गुस्साए परिजन थाने के सामने ही बीच रोड पर बैठ गए. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने परिजनों को शांत कराया.
दरअसल, रंगजी का नगला निवासी गोपाल का पुत्र कन्हैया(22) रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे अपने दो मित्रों के साथ यमुना स्नान के लिए ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा घाट पर गया था. यहां वह पानी के तेज बहाव में बह गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कई घंटे यमुना में युवक की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. अंधेरा होने पर पुलिस और गोताखोरों के वापस जाने से परिजन भी दूसरे दिन पुनः तलाश किए जाने की आशा के साथ अपने घर वापस लौट गए.
दूसरे दिन पुलिस द्वारा युवक की तलाश के लिए कोई प्रयास न किए जाने से परिजनों में दुख के साथ ही आक्रोश व्याप्त हो गया. इसके बाद परिजनों ने नगर निगम चौराहा पर थाने के पास ही सड़क पर जाम लगा दिया. जाम लगाए जाने की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें बलपूर्वक वहां से हटाया, तो सभी लोग कोतवाली पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.