उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक बच्चे की ऐसी पढ़ाई कि चली गई जान, जानिए पूरा मामला - up news uttar pradesh nes

मथुरा में एक बच्चे की मौत हो गई. आरोप है कि ट्यूशन टीचर ने कई दिनों से ट्यूशन न आने पर और समय से ट्यूशन फीस न देने पर बच्चे की जमकर उसकी पिटाई कर दी. उपचार के दौरान बुधवार को बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने आरोपी टीचर के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

एक बच्चे की ऐसी पढ़ाई, कि चली गई जान
एक बच्चे की ऐसी पढ़ाई, कि चली गई जान

By

Published : Sep 2, 2021, 11:36 AM IST

मथुरा:मथुरा में एक बच्चे ने ऐसी पढ़ाई की, कि उसकी जान ही चली गई. दरअसल मामला जनपद मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रदोई गांव का है. यहां एक 12 वर्षीय बालक ट्यूशन पढ़ने के लिए गया हुआ था. आरोप है कि ट्यूशन टीचर ने कई दिनों से ट्यूशन न आने पर और समय से ट्यूशन फीस न देने पर बच्चे की जमकर उसकी पिटाई कर दी. गंभीर हालत में जब परिजन बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो उपचार के दौरान बुधवार को बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने आरोपी टीचर के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.




दरअसल, जनपद मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रदोई गांव का रहने वाला 12 वर्षीय शिवम गांव के ही रहने वाले केशव गौतम के यहां ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था. कुछ दिनों पूर्व शिवम की तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते वह ट्यूशन नहीं जा पाया. जब उसकी हालत में सुधार आया तो शिवम 29 अगस्त को केशव के यहां कुशन पढ़ने के लिए गया.

एक बच्चे की ऐसी पढ़ाई, कि चली गई जान
आरोप है कि इस दौरान केशव ने शिवम से इतने दिनों तक ट्यूशन न आने के साथ ही समय पर फीस न देने का कारण पूछा इस पर शिवम ने कहा कि फीस पिताजी देंगे और मेरी तबीयत खराब थी इसलिए मैं इतने दिन ट्यूशन नहीं आ पाया. इसके बावजूद भी आरोपी टीचर ने शिवम की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन शिवम को निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान शिवम ने दम तोड़ दिया.


जानकारी देते हुए परिजन भोलाराम ने बताया कि यह बच्चा गांव के ही रहने वाले केशव पुत्र श्यामवीर के यहां उनके घर पर ही यह ट्यूशन के लिए जाता था. 29 तारीख से पहले इसको बुखार आ गया था तो इसके पिता द्वारा इसका उपचार कराया गया. उपचार के दौरान जब यह दो-तीन दिन ट्यूशन नहीं गया तो 25 तारीख को इसका महीना ट्यूशन का पूरा हो जाता है, ट्यूशन ना जाने के कारण इसकी फीस भी ट्यूशन टीचर पर नहीं पहुंच पाई .

रंगनाथ मंदिर में नंद उत्सव पर आयोजित हुआ लट्ठे का मेला, जानें इसकी प्रसिद्धि का कारण..



उन्होंने कहा कि जब इसको आराम मिलता है तो जैसे यह ट्यूशन के लिए पहुंचता है तो केशव इससे पूछता है तू ट्यूशन क्यों नहीं आया था और फीस क्यों नहीं लेकर आया. बच्चे ने कहा कि फीस पापा देंगे और दो-तीन दिन में इसलिए नहीं आ पाया क्योंकि मेरी तबीयत खराब थी. जिसके बाद केशव जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बच्चे के साथ जमकर मारपीट करने लगा. हालत बिगड़ने पर हम बच्चे को आगरा लेकर पहुंचे.

वहीं, गांव के प्रधान ने कहा था कि हम बच्चे का पूरा इलाज करा देंगे आप लोग टीचर के खिलाफ एफआईआर न करें. इसके चलते हमने आरोपी टीचर के विरूद्ध एफआईआर नहीं कराई. उन्होंने न ही इसका इलाज कराया और न ही एफआईआर होने दी. दो तीन अस्पतालों में बच्चे के उपचार के लिए लेकर घूमे, लेकिन इसकी जान नहीं बच पाई. उन्होंने कहा अभी तहरीर दे दी गई है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details