मथुरा:मथुरा में एक बच्चे ने ऐसी पढ़ाई की, कि उसकी जान ही चली गई. दरअसल मामला जनपद मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रदोई गांव का है. यहां एक 12 वर्षीय बालक ट्यूशन पढ़ने के लिए गया हुआ था. आरोप है कि ट्यूशन टीचर ने कई दिनों से ट्यूशन न आने पर और समय से ट्यूशन फीस न देने पर बच्चे की जमकर उसकी पिटाई कर दी. गंभीर हालत में जब परिजन बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो उपचार के दौरान बुधवार को बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने आरोपी टीचर के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, जनपद मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रदोई गांव का रहने वाला 12 वर्षीय शिवम गांव के ही रहने वाले केशव गौतम के यहां ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था. कुछ दिनों पूर्व शिवम की तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते वह ट्यूशन नहीं जा पाया. जब उसकी हालत में सुधार आया तो शिवम 29 अगस्त को केशव के यहां कुशन पढ़ने के लिए गया.
जानकारी देते हुए परिजन भोलाराम ने बताया कि यह बच्चा गांव के ही रहने वाले केशव पुत्र श्यामवीर के यहां उनके घर पर ही यह ट्यूशन के लिए जाता था. 29 तारीख से पहले इसको बुखार आ गया था तो इसके पिता द्वारा इसका उपचार कराया गया. उपचार के दौरान जब यह दो-तीन दिन ट्यूशन नहीं गया तो 25 तारीख को इसका महीना ट्यूशन का पूरा हो जाता है, ट्यूशन ना जाने के कारण इसकी फीस भी ट्यूशन टीचर पर नहीं पहुंच पाई .