मथुरा:थाना हाईवे पुलिस और स्वाट टीम द्वारा फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर नौकरी लगवाने का लालच देकर पैसे ठगने व शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. यह अभियुक्त अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ले लिया करता था. वहीं युवतियों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ठगकर उनका शारीरिक शोषण करता था.
पुलिस को मिली थी शिकायत
मथुरा पुलिस को फेसबुक पर फ्रेंड बनाकर लोगों को फर्जी पुलिस बन लोगों को गुमराह करने की शिकायतें मिलीं थी. इस प्रकार की घटनाओं को रोकने और घटना का सही अनावरण करने हेतु एसएसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम द्वारा सर्विलांस व पतारसी, सुरागरसी के माध्यम से पता किया कि थाना मांट के नगला दीप का रहने वाला तेजपाल सिंह पुलिस की फर्जी वर्दी धारण कर लोगों को नौकरी लगवाने का लालच देकर ठगने का कार्य कर रहा है. उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.
विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण कर 1 दिसंबर 2019 को सौंख रोड की तरफ से अभियुक्त तेजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. जोकि थाना हाईवे पर कई मुकदमों में वांछित भी चल रहा था .अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
इस प्रकार लोगों को ठगता था फर्जी पुलिसकर्मी
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. यह अपने को पुलिस में नौकरी करना बताकर लोगों से दोस्ती करता था और उन्हें बताता था कि उसकी बहुत बड़ी पहुंच है. इस प्रकार लोगों से दोस्ती कर नौकरी लगवाने का लालच देकर उनके साथ ठगी करता था. इसी तरह उसने छत्तीसगढ़ की एक महिला को अपना शिकार बनाया और फेसबुक के माध्यम से उससे दोस्ती कर उसे मथुरा बुलाकर नौकरी का लालच देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. साथ ही 1 लाख 35 हजार रुपये उससे ठग लिए, जिसके संबंध में थाना हाईवे पर एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें: मथुरा: पानी भरने को लेकर खूनी संघर्ष, 10 से ज्यादा घायल
इसी प्रकार एक व्यक्ति को नौकरी का झांसा देकर इसने 1 लाख 26 हजार ठग लिए और उसे फर्जी नियुक्ति पत्र आर्मी विभाग का जारी कर दिया. जब वह व्यक्ति विभाग में जॉइनिंग के लिए गया, तब उसे अपनी ठगी का एहसास हुआ. इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था.
बहुत से लोगों को अपना शिकार बना चुका है यह अभियुक्त
इसके अतिरिक्त आगरा जिले की थाना नाई की मंडी से साल 2014 में इसी तरह के मामले में अभियुक्त जेल जा चुका है. अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा एक पिस्टल 32 बोर व दो जिंदा कारतूस 32 बोर, उत्तर प्रदेश पुलिस की एक वर्दी खाकी, वेज, पुलिस मेरिट कैप, पांच नियुक्ति पत्र, दो परिचय पत्र व वर्दी में पुलिस की 5 पासपोर्ट साइज फोटो ली गई.